Free Internet Tips मोबाइल में Data नहीं है तो ऐसे चलाएं Free Internet, ये है सीक्रेट ट्रिक

Free-Internet-wi-fi

Facebook Tips And Tricks
। आजकर बगैर Internet के कई काम करना मुश्किल हो गया है। कई बार मोबाइल में Internet Data खत्म होने की स्थिति में हमारे कई काम लटक जाते हैं और खुद को लाचार महसूस करने लगते हैं। ऐसे स्थिति में हम किसी करीबी से Hotspot मांगते हैं तो कभी-कभी हमें टेलीकॉम से Data पैक लेना पड़ता है। लेकिन हम यहां आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप बिना किसी टेंशन के फ्री Internet का मजा ले सकते हैं। फ्री Internet उपयोग करने की यह सुविधा Facebook अपने यूजर्स को देता है। आप Facebook की मुफ्त वाई-फाई सेवा के साथ मुफ्त Internet का उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आपको Hotspot खोजने की जरूरत नहीं होगी।

ऐसे चला सकते हैं Facebook का फ्री Internet

Facebook के मुताबिक स्थानीय व्यवसायों में वाई-फाई Hotspot होते हैं। Facebook के पास वाई-फाई फाउंडर नेटवर्क है, जहां से आप फ्री Internet का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर Facebook में छुपा हुआ है और बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं। एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे खोजें Facebook से वाई-फाई Hotspot

  • - सबसे पहले Facebook ऐप को ओपन करना है और तीन लाइन वाले मेन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • - बाद में सेटिंग्स और प्राइवेसी के Option में जाएं। इसके बाद आपको Find Wi-Fi के Option में जाना होगा।
  • - इसके बाद Facebook आसपास में उपलब्ध सार्वजनिक वाई-फाई Hotspot की जानकारी देगा। यह मानचित्र और स्थान दोनों के बारे में भी स्पष्ट तरीके से जानकारी देगा।
  • - उसके बाद See More में जाने पर यूजर्स को वाई-फाई Hotspot के बारे में विस्तार से जानकारी मिलेगी। यहां आपको वाई-फाई का नाम और स्पीड के बारे में पता चलता है।
  • - Option पर क्लिक के बाद वहां जाने की दिशा देख सकेंगे। जरूरी नहीं कि सभी वाई-फाई Hotspot फ्री हों। कुछ के लिए भुगतान भी करना पड़ सकता है।

Facebook के अलावा भी कई कंपनियां देती हैं फ्री Internet Data

गौरतलब है कि कई Telecom कंपनियां फ्री Data भी देती हैं। अगर आप Telecom कंपनी के आधिकारिक ऐप से रिचार्ज करते हैं तो इसका फायदा उठा सकते है। जैसे एयरटेल 359 रुपए से ऊपर के सभी रिचार्ज पर 1GB Data के साथ 2 कूपन देता है, जबकि 479 रुपये से ऊपर के रिचार्ज पर कंपनी 1GB Data के साथ 4 कूपन देती है। Jio और Vodafone-Idea भी ऐसे कई शानदार ऑफर यूजर्स के लिए लॉन्च करते रहता है।

Post a Comment

0 Comments