New Phone itel A49 जल्द भारत में होगा लॉन्च, 7,000 रुपये से कम में मिलेंगे शानदार फीचर्स

New-Phone-itel-A49

itel ने पिछले महीने ही अपने नए एंट्री लेवल स्मार्टफोन itel A27 को भारत में launch किया है। itel A27 में 5.45 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें डुअल 4G VoLTE का Support दिया गया है। Phone को Android 11 के गो एडिशन के साथ पेश किया गया है। अब company एक और नए फोन की तैयारी कर रही है। news है कि company का नया स्मार्टफोन itel A49 जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होगा।

itel ने नए Phone को लेकर सोशल मीडिया पर टीजर जारी करना शुरू कर दिया है। अभी तक मिली Information के मुताबिक itel A49 में वॉटरड्रॉप नॉच वाली बड़ी display मिलेगी, हालांकि display की Size के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

itel A49 में सिंगल रियर camera होगा और सिंगल फ्रंट कैमरा होगा। फ्रंट और रियर दोनों पैनल पर 5-5 मेगापिक्सल के camera होंगे। Phone के साथ fingerprint सेंसर और फेस अनलॉक दोनों मिलेगा। itel A49 को एंड्रॉयड 11 गो एडिशन के साथ पेश किया जाएगा। लीक Report के मुताबिक itel A49 में 2GB रैम के साथ 32 जीबी की storage मिलेगी। Phone के साथ वन Time स्क्रीन replacement की भी सुविधा मिलेगी।

बता दें कि पिछले महीने लॉन्च हुए itel A27 के फीचर्स भी इसी Phone जैसे हैं। आईटेल A27 की कीमत 5,999 रुपये है। Phone को एक ही वेरियंट यानी 2 GB RAM और 32 जीबी storage में पेश किया गया है। itel A27 में Android 11 गो एडिशन दिया गया है। इसमें 5.45 इंच की FW+ IPS display है। Phone में 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है जिसके मॉडल के बारे में company ने Information नहीं दी है।

itel A27 में 2 GB RAM के साथ 32 GB की storage मिलेगी जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। cameras की बात करें तो itel A27 में 5 मेगापिक्सल का AI रियर  cameras है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का cameras दिया गया है। Phone में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों हैं। itel A27 में 4000mAh की बैटरी दी गई है।

Post a Comment

0 Comments